Home #katihar#bihar#chor ki pitai दुकान में चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर पिटाई...

दुकान में चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

54
0

कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिसिया के निकट से चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा और जमकर धुनाई के बाद स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि चोरी करते चोर के पास से चोरी किए गए कुछ सामान भी बरामद की गई है। सिसिया चौक के समीप बुधवार को एक रेस्टोरेंट में मोहम्मद सगरुल चोरी कर रहे थे। इसी दौरान दुकानदार का नजर चोर पर पड़ गया और चोर को धर दबोच कर हो हल्ला किया और देखते ही देखते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। और मौके पर चोर की जमकर पिटाई कर दिया गया। हालांकि चोर ने पिछले कई दिनों से सिसिया चौक के विभिन्न दुकानों में चोरी करने की बात स्वीकार की। और चोरी किए गए कुछ सामान भी बरामद कराया गया। दुकानदार एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई और घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए चोरी करते हुए पकड़े गए चोर को अपने कब्जे में ले लिए तथा चोर के पास से चोरी का जो सामान बरामद किया गया था वो भी ग्रामीणों के द्वारा सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई दिनों से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here