Home #katihar#bihar 7 जनवरी को संकट में संविधान को लेकर राजद का जनसंवाद मनिहारी...

7 जनवरी को संकट में संविधान को लेकर राजद का जनसंवाद मनिहारी से

73
0

कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड अंतर्गत वृंदावन में राजद के वरिष्ठ नेता चम्पय किस्कू की अध्यक्षता में स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल बौतर मुख्य अतिथि शामिल थें।इस अवसर श्री कुणाल ने कहा कि देश के अंदर संविधान लोकतंत्र केन्द्र से जुड़ी रोजगार संकट में है।  राम नाम जपना देश का संपति अपना के फॉर्मूला पर भाजपा सत्ता भोग रही है। आडानी अंबानी जैसे पूंजीपतियों को देश की सारी संपत्ति बेचा जा रहा है। अग्निवीर योजना नोट बंदी तीन कृषि कानून जम्मू कश्मीर में 370 का मामला हो या मनीपुर मामला  सभी के पीछे आडानी अंबानी का हाथ है।उन्होंने कहा कि महंगाई से लोग बेहाल हैं।रोटी कपड़ा मकान स्वास्थ्य शिक्षा न्याय व्यवस्था जैसी भारत कि बुनियादी चीजे मंहगी हो गई है। श्री कुणाल ने कहा कि मुट्ठी भर लोग धर्म के नाम पर देश को बर्बाद कर रहे हैं।अधिकार मांगने वाले आदिवासियों को नक्सली सिखों को खालिस्तानी मुसलमानों को पाकिस्तानी कह कर लोकतंत्र उठे आवाज़ को दबाया जा रहा है। राजद नेता चम्पय किस्कू ने बताया कि मनिहारी प्रखंड अंतर्गत फतेनगर पंचायत के कालिगंज में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद व केएमसीएच के संस्थापक अल करीम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अहमद अशफ़ाक करीम एवं उनके साथ राजद के प्रदेश स्तर के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे मनसाही प्राणपुर अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र से जुड़े जुड़े दर्जनों पंचायत यथा फुलहारा केवाला केहुनिया हसलगंज बैदा लखनपुर  नारायपुर मनोहरपुर नवाबगंज केवाला नीमा सहित कई पंचायतों से बीस हजार लोग शामिल होंगे। इसके लिए गांव गांव में लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर राजद जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह राजद नेता मो शम्मी बिनोद यादव पप्पू यादव रुस्तम आलम मो ऐनुल उर्फ चांद जियाउल शेख पूर्व मुखिया सचिन मुर्मू वार्ड सदस्यों में शामिल श्रवण कुमार जाकिर हुसैन संजीव दिलीप साह तारिक अनवर मो मुंतसिर मो अलीम बबलू कालू बड़का मरांडी बेलाल सहित दर्जनों लोग शामिल थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here