रविवार को आदर्श कोढ़ा थाना प्रांगण में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष आलोक राय ने किया ।वही इस वैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, इंस्पेक्टर तरूण कुमार,सीओ अंजु कुमारी मौजूद थे।इस दौरान एसडीपीओ ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों के साथ पूजा कमिटी के अध्यक्ष , सचिव, सदस्य को संबोधित करते हुए विद्या की देवी सरस्वती पूजा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की जिसके लिए आप सभी को भी अपनी जिम्मेदारी तय करनी है ।साथ ही निर्देश दिया कि पंडाल में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, और सभी पूजा पंडाल समिति के लोगों को लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी होगा साथ पूजा पंडाल में हुड़दंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने आदि का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। सरकारी दिशा निर्देश का हवाला देते हुए बैठक में कहा गया कि पूजा समिति के लोग लाइसेंस प्राप्त कर ले किसी भी परिस्थिति में डीजे का इस्तेमाल ना करें ।वही तय रूट के अनुसार ही प्रतिमा का विसर्जन करना है
वही थानाध्यक्ष आलोक राय ने कहा कि हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी किसी भी परिस्थिति में व बक्से नहीं जाएंगे । उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा को मानये । वही कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पाण्डेय व जाप नेता वकील दास ने किया। साथ ही प्रशासन को भरोसा दिलाया की कोढ़ा थाना क्षेत्र में शांति सद्भाव के सरस्वती पूजा सम्पन्न कराई जाएगी।वही इस मौके पर पुर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी, रामनाथ पांडे मुखिया मोहम्मद काजिम जगत नारायण वार्ड पार्षद नीरज गुप्ता धर्म शर्मा चंदन कुमार मुखिया की किसुन देव रविदास रवि चौधरी