विद्युत विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने को लेकर गुरुवार को विद्युत विभाग के एसडीओ ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व मोहल्ले में घूम घूम कर उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष शुक्ला एनसीसी लिमिटेड, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज कुमार रजक, विद्युत कनीय अभियंता कोढ़ा पंकज ठाकुर मौजूद थे। अवसर पर विद्युत विभाग के एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य है। पुराने मीटर वाले बिजली कनेक्शन जारी नहीं रखा जाएगा, नई तकनीक व सुविधाओं से युक्त स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के हित में है। आगे बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बहुत सारे फायदे हैं जैसे ऑनलाइन रिचार्ज सुविधा, बैलेंस कम होने पर अलर्ट, बिजली के उपयोग पर दैनिक डेटा, मासिक उपयोग की तुलना, तुरंत शिकायत पंजीकरण, बिजली के उपयोग में बचत करें और ज्यादा ऊर्जा दक्षता प्राप्त करें, रोजाना बिजली खपत की निगरानी कर, बिजली की उपयोग को नियंत्रित करें आदि के बारे में बताया गया। अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष शुक्ला, कनीय अभियंता पंकज ठाकुर के द्वारा भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जानकारी उपभोक्ताओं को दिया गया।