गंगा दशहरा को लेकर कटिहार के मनिहारी स्थित उत्रायनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं में गंगा स्नान को लेकर खासा उत्साह है , श्रद्धालुओं की काफी भीड़ मनिहारी के गंगा तट पर उमर रही, अहले सुबह से अब तक एक लाख़ से ज्यादा श्रद्धालु मनिहारी के गंगा तट पर गंगा स्नान कर चुके है।
वहीं श्रधालु गंगा स्नान करते हुए गंगा तट पूजा पाठ भी करते दिखे। खास कर महिला श्रद्धालुओ द्वारा आम फल का पूजा अर्चना के बाद उसे गंगा में प्रवाहित कर दिया गया
वहीं प्रशासन भी मोटर चलित नाव एवं मोटर बोट द्वारा लगातार गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओ की निगरानी में लगे हुए है और प्रशासन द्वारा बेरिकेटिंग की भी व्यस्था किया गया है जिससे श्रद्धालु गंगा स्नान के क्रम में कोई दुर्घटना ना घटे।
गौर तलब है की गंगा दशहरा प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को मनाया जाता है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए भागीरथ इसी दिन गंगा को धरती पर लेकर आए थे। तभी से गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा और इसमें आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही है। और इस दिन श्रद्धालु आम फल को गंगा में विसर्जित करते