कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के बहरखाल पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महेशवा में एक छात्र को ठंड लगने से वह मूर्छित हो गया। जिसे शिक्षकों की मदद से मूर्छित छात्र का प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां छात्र का उपचार किया जा रहा है। मामले में स्थानीय शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में एक छात्र मिथुन कुमार वर्ग पांच ठंड के प्रकोप से मूर्छित होकर गिर पड़ा। जिसे हम लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है और स्थिति ठीक है। महेशवा विद्यालय के प्रधान अध्यापक चितरंजन कुमार ने बताया कि ठंड लगने की वजह से मिथुन कुमार जो वर्ग पांच का छात्र है क्लास में मूर्छित होकर गिर गया था। इसके बाद उनके परिजन को जानकारी दी गई परिजनों ओर को शिक्षकों के सहयोग से उसका उपचार कराया गया फिलहाल अभी स्वस्थ है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कमरा का अभाव रहने के कारण विद्यालय परिसर में बने एक छोपरीनुमा सेड में छात्र-छात्रा का पठन पाठन भी किया जाता है। जिस कारण बच्चों को ठंड ज्यादा लगता है।