Home Blog सांसद ने दस किलोमीटर केवटिया मोड़ से बैना दुर्गापुर तक साढ़े आठ...

सांसद ने दस किलोमीटर केवटिया मोड़ से बैना दुर्गापुर तक साढ़े आठ करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया

34
0

प्रधानमंत्री विकास योजना अंतर्गत केवटिया मोड़ से  बैना दुर्गापुर महानंदा तटबंध तक 8 करोड़ 29 लाख 15 हजार रुपए की लागत से  सड़क का जीर्णोधार कार्य का शिलान्यास सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर की। इस मौके पर उत्साहित ग्रामीणों ने शिलान्यास समारोह का आयोजन किया। जिसका संचालन भाजपा नेता सजल मिश्रा ने किया। शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर भाजपा, जदयू नेता एवं कार्यकर्ताओं के अलावा जनप्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा कि पहले हम लोग अज्ञातवास में थे। अब हम लोग फिर से एनडीए में आ गए हैं। अब पूर्व की तरह विकास कार्य हम सब लोग मिलकर करेंगे। केवटिया मोड से बैना दुर्गापुर तक जीणोद्धार कार्य में तीन पुल का भी निर्माण कार्य सम्मिलित है। इसके अलावा इसी सड़क में सात बड़े-बड़े पुलों का निर्माण कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार लोक सभा क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। लोक सभा क्षेत्र में सड़क पुल पुलिया का कार्य तीव्र गति से जारी है। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि सह वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत विश्वास, मुखिया कृष्ण मोहन शर्मा,संजीव श्रीवास्तव,राम यादव,प्रभात मिश्रा, रविन्द्र यादव, पप्पू सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here