सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर आज एक सक्श को दिन दहाड़े गोली मार दी है वहीं इस घटना ने भोजपुर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है।आज आरा सिविल कोर्ट के गेट से थोड़ी दूर रमना मैदान के पास में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। घायल व्यक्ति का नाम गोपाल चौधरी है जो 2016 में एक हत्या के कांड के अभियुक्त थे और कोर्ट परिसर में अपनी जमानत नहीं टूटे उसको देखने के लिए आए थे। दो लड़के उनके पास भीड़ में आए और कान से सटा की गोली मार दिए ,लेकिन तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और घायल व्यक्ति अभी खतरे से बाहर है और इलाजरत है। गोली बाहर निकल गई है,पुलिस की सत्यापन में पता चला कि यह मामला बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के आपसी विवाद का है जिसमें 2016 में रंजीत चौधरी के भाई की हत्या बूटन चौधरी और उनके लोगों ने की थी और गोपाल शर्मा उस कांड में अभियुक्त है और बुटन चौधरी की तरफ से है ,पुलिस ने मान लिया है कि घटना लगभग सत्यापित हो गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है । फिलहाल घटना स्थल पर स्थित नियंत्रण में है और अभियुक्तों के लिए छापामारी चल रही है। अभियुक्तों प्राथमिक स्तर पर पहचान कर ली गई है।हालांकि पुलिस ने तत्काल इस घटना पर कुछ भी कहने से परहेज़ किया है।इस घटना के बाद कोर्ट के अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई है क्योंकि पहले भी आरा सिविल