Home Blog बलिया बैलोन थाना मै पद स्थापित थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार को दी...

बलिया बैलोन थाना मै पद स्थापित थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार को दी गई विदाई

46
0

कटिहार जिला के कदवा बलिया बैलोन थाना प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। उक्त विदाई समारोह की अध्यक्षता इकबाल हुसैन मांच संचालन कर रहे हैं शिवनाथ शाह  ने किया। समारोह के दौरान अंगवस्त्र  फूलो का माला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सामाजिक नेता पूर्व प्रमुख गुलाम रशीद ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पुलिस कर्मी को एक दिन ना एक दिन स्थानंतरण होना सुनिश्चित होता है। मुखिया प्रत्याशी मंजर रिहान ने बताया कि थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कम समय में बलिया बैलोन क्षेत्र के क्राइम को काफी हद तक कंट्रोल करने का काम किया गरीब लोगों को काफी मदद मिला और अभी सुकून की जिंदगी लोग अपने घर में बिता रहे हैं।
थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि हम सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं की इतना प्यार और स्नेह हमें मिला और ईश्वर से कामना करते हैं कि आप सभी खुश और खुशहाल स्वस्थ रहें
इस मौके पर मधाईपुर पंचायत मुखिया असरार वार्ड सदस्य प्रकाश राय पूर्व मुखिया सज्जाद आलम पूर्व मुखिया शाहिद हुसैन।
आदी सभी पुलिसकर्मी एवं चौकीदार मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here