Home #katihar#bihar जनविश्वास यात्रा को लेकर प्रखंड स्तर पर 24 से होगा जनसंवाद

जनविश्वास यात्रा को लेकर प्रखंड स्तर पर 24 से होगा जनसंवाद

50
0

राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम के नेतृत्व में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी विशाल जनसंवाद होगा। इसके लिए गांव गांव में जनसभा किया जा रहा है। बैरिया पंचायत अंतर्गत जमड़ा संथाली टोला राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया। राजद नेता प्रधान चौड़े ने किया। इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल मुख्य रूप से शामिल थें। उन्होने बताया कि पिछले तीन माह से राजद द्वारा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम के नेतृत्व में जिला के सभी प्रखंडों में चरणबद्घ तरीके से जनसंवाद किया जा रहा है।उन्होने बताया कि आगामी 29 फरवरी को कटिहार राजेन्द्र स्टेडियम में जन विश्वास यात्रा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आगमन को लेकर जनसंवाद में बदलाव किया गया है। 24 फरवरी को दस हजार लोग शामिल होंगे जिन्हें सांसद डॉ करीम द्वारा निमंत्रण दिया जाएगा। श्री कुणाल ने बताया कि अमदाबाद प्रखण्ड अंतर्गत अमदाबाद नगर पंचायत वार्ड नम्बर 06, 11, 15 किया गया है वहीं पूर्वी करीमुलापुर लखनपुर भोलामाड़ी दुर्गापुर पंचायत में जनसंपर्क बैठक आयोजित किया गया है। बैठक में जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह राजद नेता चम्पय किस्कू अमदाबाद राजद नगर पंचायत अध्यक्ष शेख मोहसिन वार्ड पार्षद शेख कयूम रोशन अली मो जावेद  सैय्यद कमर अली महेंद्र मरांडी सोमेन मरांडी माबूद आलम वार्ड पार्षद निरंजन सिंह निषाद मनिरूल इस्लाम इनामुल हक आदि दर्जनों लोग शामिल थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here