Home Blog छह दिवसीय स्काउट गाइड कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित कर किया गया

छह दिवसीय स्काउट गाइड कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित कर किया गया

33
0

कटिहार जिला के प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरतकोल में आयोजित छह दिवसीय स्काउट गाइड कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित कर किया गया। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में रोशना ओपी प्रभारी विवेक कुमार उपस्थित हुए। मुख्य अतिथियों को प्रधानाध्यापक मोहम्मद अलाउद्दीन द्वारा बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर छात्राओं के द्वारा अतिथियों को स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों में उत्साह देखने को मिलता है एवं बच्चों का शैक्षणिक एवं मानसिक विकास होता है। स्काउट गाइड कार्यक्रम में भाग लिए छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुखिया जुलूम सिंह,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष नुरुल होदा, सचिव रिंकी देवी,स्काउट गाइड प्रशिक्षक काशी प्रसाद चौहान,अब्दुल हकीम, संजय सिंह,रतन चौधरी, (शिक्षक) मोहम्मद नसीम, संजय गुप्ता संतोष गुप्ता,मोहम्मद मनीरूद्दीन सोनी कुमारी, मोहम्मद निजामुद्दीन रंजीत भारती,पूर्वाशा  दास सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here