Home #katihar#khoda जनता दरबार में 17 मामले का हुआ निष्पादन

जनता दरबार में 17 मामले का हुआ निष्पादन

34
0

जमीनी विवाद मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को आदर्श थाना कोढ़ा के प्रांगण में परामर्श सभा का आयोजन किया गया। आयोजित परामर्श सभा की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष आलोक राय अंचल अधिकारी अंजू कुमारी ने संयुक्त रूप से की। आयोजित परामर्श सभा में पूर्व से चले आ रहे 22 मामलों में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के आपसी सहमति एवं जरूरी कागजात के जांचों उपरांत 17 मामले में सुनवाई की गई। जबकि शेष बचे पांच मामले में सुनवाई हेतु अगली तिथि निर्धारित की गई। आयोजित परामर्श सभा में चार नए आवेदन भी प्राप्त हुए जिसमें सुनवाई हेतु दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि जमीनी विवाद संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें दोनों पक्षों के आपसी सहमति एवं जरूरी कागजात के जांचों उपरांत मामले का निष्पादन किया जाता है। मौके पर राजस्व कर्मचारी सरोज ठाकुर, संजय कुमार सिंह पीएलवी मनखुश मिश्रा, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here