Home Blog छोले भटूरे से लेकर हार्ट शेप आलू टिक्की तक… दिल्‍ली में ये...

छोले भटूरे से लेकर हार्ट शेप आलू टिक्की तक… दिल्‍ली में ये जगह हैं बेस्‍ट, अमिताभ बच्चन-विराट भी दीवाने

39
0

देश की राजधानी दिल्ली अपने खाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है. दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं, जहां पर बॉलीवुड के सितारे लेकर क्रिकेटर, नेता तक स्वाद चखने के लिए आते हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली की इन जगहों के बारे में.दिल्‍ली के मंडी हाउस के बंगाली मार्केट में शीतल पान नाम से एक स्टॉल काफी प्रसिद्ध है. यह स्टॉल 50 साल से चल रही है. इस स्टॉल पर बड़े-बड़े नेता और अभिनेता पान खाने के लिए आते हैं. इस दुकान के मालिक ने बताया कि यहां अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक पान का स्वाद चखने आ चुके हैं. इस स्टॉल पर पान की कई वैरायटी मिल जाएंगी. इसमें मीठा पान, सादा पान, कोकोनट पान, फायर पान और चॉकलेट पान शामिल हैं. इनका मीठा पान काफी फेमस है, जोकि लोगों को खूब पसंद आता है. यहां पान 20 रुपये से शुरू होकर 50 रुपये तक जाता है.दिल्‍ली के रजौरी गार्डन में स्थित रामा के छोले भटूरे काफी मशहूर है. यहां पर क्रिकेटर विराट कोहली छोले भटूरे खाने के लिए आ चुके हैं. विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में रामा छोले भटूरे का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि यहां पर छोले भटूरे काफी स्वादिष्ट मिलते हैं. जब वह छोटे थे, तब वह हर संडे को इनकी दुकान पर छोले भठूरे खाने के लिए आते थे. इस दुकान पर छोले भटूरे की एक प्लेट की कीमत 100 रुपये है.बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हनी सिंह का पालन पोषण पश्चिमी दिल्ली के कर्मपुरा इलाके में हुआ है. वह अपने घर से कुछ दूरी पर मोती नगर में स्थित सीएल कॉर्नर के छोले भटूरे पसंद करते हैं. हनी सिंह ने अपने कई वीडियो में इस दुकान का जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्ट्रीट फूड को कोई मात नहीं दे सकता है. इनके छोले भटूरे की एक प्लेट 80 रुपये है.दिल्‍ली करोलबाग में सिंधी टिकी कॉर्नर नाम से एक दुकान काफी प्रसिद्ध है. ये दुकान 62 साल से चल रही है. इस दुकान संचालक ने बताया कि दिवंगत बालीवुड अभिनेता, निर्देशक सतीश कौशिक के घर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर दुकान है. स्कूल-कॉलेज के सभी साथी सिंधी कार्नर की टिक्की खूब खाते थे. वहीं, क्रिकेटर गौतम गंभीर भी जब अपने मैच की प्रैक्टिस से वापस आते थे, तो इनकी टिक्की बिना खाए घर नहीं जाते थे. इनकी टिकी की कीमत 90 रुपये हैं.
देश की राजधानी दिल्ली अपने खाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है. दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं, जहां पर बॉलीवुड के सितारे लेकर क्रिकेटर, नेता तक स्वाद चखने के लिए आते हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली की इन जगहों के बारे में.दिल्‍ली के मंडी हाउस के बंगाली मार्केट में शीतल पान नाम से एक स्टॉल काफी प्रसिद्ध है. यह स्टॉल 50 साल से चल रही है. इस स्टॉल पर बड़े-बड़े नेता और अभिनेता पान खाने के लिए आते हैं. इस दुकान के मालिक ने बताया कि यहां अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक पान का स्वाद चखने आ चुके हैं. इस स्टॉल पर पान की कई वैरायटी मिल जाएंगी. इसमें मीठा पान, सादा पान, कोकोनट पान, फायर पान और चॉकलेट पान शामिल हैं. इनका मीठा पान काफी फेमस है, जोकि लोगों को खूब पसंद आता है. यहां पान 20 रुपये से शुरू होकर 50 रुपये तक जाता है.दिल्‍ली के रजौरी गार्डन में स्थित रामा के छोले भटूरे काफी मशहूर है. यहां पर क्रिकेटर विराट कोहली छोले भटूरे खाने के लिए आ चुके हैं. विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में रामा छोले भटूरे का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि यहां पर छोले भटूरे काफी स्वादिष्ट मिलते हैं. जब वह छोटे थे, तब वह हर संडे को इनकी दुकान पर छोले भठूरे खाने के लिए आते थे. इस दुकान पर छोले भटूरे की एक प्लेट की कीमत 100 रुपये है.बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हनी सिंह का पालन पोषण पश्चिमी दिल्ली के कर्मपुरा इलाके में हुआ है. वह अपने घर से कुछ दूरी पर मोती नगर में स्थित सीएल कॉर्नर के छोले भटूरे पसंद करते हैं. हनी सिंह ने अपने कई वीडियो में इस दुकान का जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्ट्रीट फूड को कोई मात नहीं दे सकता है. इनके छोले भटूरे की एक प्लेट 80 रुपये है.दिल्‍ली करोलबाग में सिंधी टिकी कॉर्नर नाम से एक दुकान काफी प्रसिद्ध है. ये दुकान 62 साल से चल रही है. इस दुकान संचालक ने बताया कि दिवंगत बालीवुड अभिनेता, निर्देशक सतीश कौशिक के घर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर दुकान है. स्कूल-कॉलेज के सभी साथी सिंधी कार्नर की टिक्की खूब खाते थे. वहीं, क्रिकेटर गौतम गंभीर भी जब अपने मैच की प्रैक्टिस से वापस आते थे, तो इनकी टिक्की बिना खाए घर नहीं जाते थे. इनकी टिकी की कीमत 90 रुपये हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here