Home Blog बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम,पहले दिन 51 छात्र निष्कासित

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम,पहले दिन 51 छात्र निष्कासित

27
0

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम,पहले दिन 51 छात्र निष्कासित:आज समय पर सेंटर्स पहुंचे छात्र; पहली पाली में गणित,दूसरी में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस के लिए गणित की परीक्षा है। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए पॉलिटिकल साइंस और वोकेशनल कोर्स के लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी।
पहले दिन दोनों पालियों में 51 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया है। इसमें नवादा में 22, भोजपुर में 3, मुंगेर में 1, नालंदा में 9, अरवल में 3, समस्तीपुर में 2, मधेपुरा में 1, जहानाबाद में 2 और सारण में 8 को निष्कासित किया गया है।
परीक्षा के पहले दिन पटना समेत बिहार के कई जिलों में देर से पहुंचने की वजह से कई परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे। इस वजह से आज सेंटर पर काफी पहले से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे हैं। पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे तक ही एंट्री होगी।1523 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा आयोजन
इस साल 12वीं की परीक्षा राज्य भर के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक, बिहार बोर्ड परीक्षा में 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल होंगे।

दो शिफ्ट में किया जा रहा परीक्षा का आयोजन
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। बिहार बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार इंटरमीडिएट की पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को 9 बजे तक एंट्री रहेगी। दूसरी पाली के लिए दोपहर 1.30 बजे तक एंट्री दी जाएगी। लेट आने वाले स्टूडेंट को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से आधे घंटे पहले पहुंचेंसुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
पटना जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 150 मजिस्ट्रेट के साथ 1500 से अधिक पुलिस जवान को तैनात किया गया है। पटना शहर में स्थित सदर अनुमंडल में 37, पटना सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में 7, मसौढ़ी में 5 और पालीगंज में 4 परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैं।
डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर पटना सदर अनुमंडल में 81 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 12 गश्ती मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट-सह- उड़नदस्ता पदाधिकारी के साथ 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में की प्रतिनियुक्ति की गई है। छात्र-छात्राओं को किसी परेशानी होने पर वो जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810/2219234, पुलिस नियंत्रण कक्ष 9470001389, डायल-100पर कॉल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here