कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड के प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीडीसी सुमन सौरभ,डीडीसी के पहुंचते ही प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गई।जहां डीडीसी ने बरारी ब्लॉक,पंचायत समिति कार्यालय तथा बरारी मनरेगा कार्यालय की जांच की गई।सबसे पहले डीडीसी ने बीडीओ कार्यालय में पहुंच कर प्रखंड के पंचायतों में चल रहे।योजनाओं का कागजी जांच किया,फिर डीडीसी सुमन सौरभ के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय पहुंच कर,मनरेगा द्वारा चल रहे योजना का जांच किया।इस दौरान डीडीसी ने मनरेगा पीओ सत्येंद्र कुमार सहित सभी पंचायत रोजगार सेवक को जमकर फटकार लगाया। लगभग 3 घंटे तक डीडीसी के द्वारा योजनाओं की समीक्षा की गई,तथा योजनाओं में गरबरी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाया। वहीं डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।वहीं मनरेगा के तहत चल रहे,योजना में ठेकेदारों द्वारा मिट्टी ट्रैक्टर से भराए जाने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की बात कही है।आप को बता दें कि,मनरेगा के तहत चल रहे योजना में मिट्टी मजदूरों द्वारा भरने का प्रावधान हैं।मौके पर बरारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह, अंचल पदाधिकारी ललन कुमार मंडल, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार, पीओ सत्येंद्र कुमार आदी मौजूद रहें।