बिहार सरकार के ग्रमीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर कोढ़ा पहुँचे जहां उन्होंने जीविका कार्यालय इकाई में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का उदघाटन किया। तथा प्रखंड में बिहार सरकार के द्वारा चल रहे दर्जनों योजनाओं का जायज़ा लिया सर्व प्रथम कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का जायज़ा लिया, उसके बाद खेरिया पंचायत में जल जीवन हरयाली के माध्यम से बनी पोखर का भी जाँच किया गया वहाँ से सीधे प्रखंड मुख्यालय कोढ़ा पहुंचे जहाँ उन्होंने जीविका दीदियों के साथ बातचीत किया और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में भी जीविका दीदियों को अवगत कराया।जीविका दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ के उपरांत जीविका दीदियों के द्वारा मंत्री का स्वागत गान गा कर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। वहीं जो भी जिविका समूह से महिलाएं जुड़ी है उनके माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी यहां से प्राप्त कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। वहीं जीविका मौजूद जिविका दिदीओ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जीविका समूह संगठन आज महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है। इससे जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक से सशक्त और समृद्ध बन रही है। साथ ही जीविका को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि एवं बैंकों के द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर विशेष छूट के साथ जीविका महिलाओं को जो आज के दौर में सशक्त और समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है। साथ ही मखना फूड प्रोसेसिंग एवं जिविका के द्वारा सरसों की खरीदारी कर उनका सरसों तेल निर्माण कर शुद्ध सरसों तेल बनाकर शुद्ध रूप खाद्य पदार्थ का जो तैयार कर आत्मनिर्भर होने के साथ मिलावट वाले सरसों तेल से बचने के साथ वह खुद रोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से आगे बढ़ रही है। वही आगे उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं में शौचालय आवास योजना व अन्य योजनाओं से संबंधित लाभ लेने को लेकर जीविका दीदी को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही संबंधित अधिकारी को भी सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरूक करने हेतु धरातल पर उतरने के लिए मौजूद जीविका अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं इस दौरान डीआरडीए निदेशक,डीपीएम,बीपीएम ,उत्तमानंद भारती जदयू जिलाध्यक्ष शमीम इकबाल, मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक सुशांत कुमार, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।