कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 16 में रात्रि अचानक आग लगने से तीन परिवार का चार घर व पशु तथा घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 16 बालुटोला गांव में रात्रि मनीजा खातुन के घर में अचानक आग लग गयी। और देखते ही देखते आग की लपटें काफी भयावह हो गयी। जिसमें तीन परिवार का चार घर जलकर राख हो गया।अग्नि पीड़ित परिवार मनीजा खातून ने बतायी कि प्रत्येक दिन की तरह रविवार की देर रात्रि भी हम लोग खाना पीना खाकर सपरिवार अपने-अपने घर में सो गए कि अचानक देर रात्रि उनके घर में आग की लफ्टे उठने लगी और और देखते ही देखते उनके पुत्र हलीम मंसूरी व सद्दाम मंसूरी के घर में भी आग पकड़ ली। उन्होंने बताया कि आगलगी की इस घटना में तीन परिवार का चार घर व 45 रुपया नगद, तीन पशु, अनाज व अन्य जरूरी कागजात भी जलकर स्वाहा हो गया। इसकी जानकारी पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय मुखिया को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया भारती कुमारी पहुंच कर अगलगी की जानकारी लेते हुये अंचलाधिकारी को जानकारी दिये। वहीं अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार राजस्व कर्मचारी को भेज कर अगलगी की जांच करवाया और जल्द ही कागजी कार्रवाई के बाद उचित मुआवजा देने की बात कही। जबकि मुखिया भारती कुमारी ने अपने निजी कोष से तीनों अग्नि पीड़ित परिवार को सुखा राशन, वस्त्र आदि देकर सहयोग किये तथा कहा कि अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा जल्द मिले इसके लिये प्रयासरत रहेंगे।