Home Blog भारतीय टीम का सपना टूटा:अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली...

भारतीय टीम का सपना टूटा:अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार हराया; चौथा टाइटल जीता

24
0

भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से हरा दिया।
बेनोनी में रविवार को 254 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। कंगारुओं की ओर से रफ मैकमिलन और माहली बीयर्डमैन ने 3-3 विकेट झटके।

इससे पहले, कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए। हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले, जबकि नमन तिवारी को 2 सफलताएं मिलीं।इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए, आदर्श और अभिषेक के अलावा कोई नहीं टिका – 254 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम को पहला झटका 3 रन के स्कोर पर लगा। उसके बाद टॉप-मिडिल ऑर्डर में कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। आदर्श एक छोर से खड़े रहे, लेकिन विकेट के दबाव में आउट हो गए। उसके बाद मुरुगन अभिषेक ने कुछ बड़े शॉट खेले, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
पावरप्ले में स्ट्राइक बॉलर को नहीं दी बॉलिंग – भारतीय टीम ने पावरप्ले में स्पेशलिस्ट बॉलर नमन तिवारी को बॉलिंग नहीं दी। इस बात का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 10 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोया और पकड़ बना ली। नमन पावरप्ले स्पेशलिस्ट बॉलर है, इस वर्ल्ड कप उनके नाम कुल 6 मैच में 12 विकेट हैं।
निचले क्रम के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम- भारतीय गेंदबाज निचले क्रम के बल्लेबाजों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे। 38वें ओवर में हरजस का विकेट गिरने के बावजूद आखिर में ओलिवर पीक ने 46 रन जोड़ दिए। इससे ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी में टीम एफर्ट
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी में टीम एफर्ट दिखाया। ओपनिंग करने उतरेसैम कोंस्टस 0 रन बना कर आउट हुए। यहां से तीसरे नंबर पर ह्यूज वीबजेन आए और हैरी डिक्सन के साथ 78 रन की साझेदारी की। वीबजेन 48 रन और डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर उतरे हरजस सिंह लंबे समय तक टिके रहे। उन्होंने रयान हिक्स के साथ 66 रन की साझेदारी की। हिक्स 20 रन बना कर आउट हुए। हिक्स के आउट होने के बाद हरजस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आदर्श सिंह भी 47 रन बना कर आउट हुए।

ओलिवर पीक की पारी ने बूस्ट किया
ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर जाने के बाद ओलिवर पीक आए। उन्होंने डेथ ओवर्स में 46 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रफ मैकमिलन 2 रन और चार्ली एंडरसन 13 रन बना कर आउट हुए। टॉम स्ट्रैकर क्रीज पर 8 रन बना कर पीक के साथ नाबाद रहे। 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर ओलिवर पीक ने चौका जमाते हुए टीम का स्कोर 253 रन पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।लिम्बानी को 3 विकेट मिले
भारत की ओर से राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले। उन्होंने कोंस्टस, हिक्स और एंडरसन को चलता किया। उनके अलावा नमन तिवारी को 2 विकेट मिले। वहीं, सौम्य पांडे और मुशीर खान को 1-1 सफलता मिली।

भारत के विकेट बिखरे
ऑस्ट्रेलिया के दिए 254 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। सिर्फ आदर्श सिंह ने ठीक पारी खेली। उनके अलावा ओपनिंग करने उतरे अर्शिन कुलकर्णी 3 रन, मुशीर खान 22 रन, कप्तान सहारन 8 रन, सचिन धास 9 रन और प्रियांशु मोलिया 9 रन बना कर आउट हुए। 25वें ओवर में मोलिया के बाद आए अरावेली अवनीश 26वें ओवर की तीसरी बॉल पर 0 रन बना कर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने यहां से पूरी तरह गेम में पकड़ बना ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here