Katihar:राजद के राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अमदाबाद प्रखण्ड में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर ने किया जबकि संचालन अमदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष शेख मोहसिन ने किया। इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थें।बैठक के पश्चात प्रदेश महासचिव श्री कुणाल ने कहा कि कटिहार जिला के सभी प्रखंडों में राजद द्वारा चरणबद्ध तरीके से दिसम्बर 2023 से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी के तहत अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बीस हजार लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। श्री कुणाल ने बताया कि बिहार में सतरह साल बनाम 17 महीने में बिहार सरकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर जनसंवाद होगा।उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाई है 17 मेहीने में साढ़े चार लाख युवाओं को रोज़गार देकर कृतिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर बैठक में शामिल वार्ड पार्षद शेख अब्दुल कयूम ने बताया कि जनसंवाद को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में जनसभा किया जाएगा। 13 फरवरी को मायामारी पहाड़पुर बैरिया जमड़ा एवं 14 फरवरी को झब्बू टोला यूसुफ टोला एवं घेरा गांव में जनसभा आयोजित किया गया है। जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह ने बताया कि राजद का जनसंवाद में सासंद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम के साथ प्रदेश एवं जिला राजद के प्रमुख नेता शामिल होंगे जनसंवाद में इंडिया गठबंधन से जुड़े दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर राजद मो जहांगीर शेख अशफ़ाक सईद रोशन मो जावेद मो शमीम अमर सिंह मो अफाक एसके समसुद्दीन मो इनामुल हक सलीम मो समीद बिनोद यादव आदि दर्जनों लोग शामिल थें।