Home #katihar#bihar देर रात तक तेजस्वी यादव का इंतजार करते रहें राज्य सभा सांसद...

देर रात तक तेजस्वी यादव का इंतजार करते रहें राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम।

35
0

कटिहार पूर्णिया सीमा स्थित टोल प्लाजा पर हजारों समर्थको के साथ सांसद डॉ करीम अपने नेता के इंतजार में खड़े रहे। सैकड़ों की सांख्य में आदिवासी संथाल उरांव समाज के लोग तेजस्वी को दिखने के लिए इंतजार कर रहे थे।दोपहर 2 बजे से लोग खड़े खड़े थक रात्री रात्रि 10 भी कर अंतत: घर लौट गए। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डॉ करीम ने कहा कि तेजस्वी जी की लोक प्रियता का आलम यह है कि सड़कों पर लिखो लोगों का हुजूम खड़ा है जिसे अभिवादन स्वीकार करने में वक्त लग रहा है ।उन्होंने बताया कि सुबह नेता प्रतिपक्ष बाबा साहेब आंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे मिर्चाई बाड़ी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here