कटिहार के प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को अंचलाधिकारी रत्नेश मोहन के स्थानंतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। उक्त विदाई समारोह की अध्यक्षता उत्तरी लालगंज के पूर्व मुखिया सऊद आलम ने तथा मंच का संचालन मोहम्मद कादिर ने किया। समारोह के दौरान सीओ को प्रखंड जदयू अध्यक्ष लड्डू सिंह के द्वारा अंगवस्त्र व फूलो का माला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सामाजिक नेता गुलाम मुस्तफा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन ना एक दिन स्थानंतरण होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने अंचलाधिकारी रत्नेश मोहन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके स्थानंतरण होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं अंचलाधिकारी रत्नेश मोहन ने कहा कि मुझे प्राणपुर प्रखंड की जनता की ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मुझे यहां अपनापन लगने लगा था। इस दौरान दक्षिणी लालगंज कर्मचारी परमानंद यादव ने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। इस मौके पर कर्मचारी व्रजेश कुमार, मोहम्मद मोहित आलम, सैदुन निशा, सहित दर्जनों प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।