Home Blog विधायक निशा सिंह ने छठ घाट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

विधायक निशा सिंह ने छठ घाट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

36
0

कटिहार के प्राणपुर प्रखंड के सहजा पंचायत के पकड़िया सार्वजनिक काली मंदिर के समीप मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत लगभग 15 लाख रुपए की लागत से छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक निशा सिंह ने समारोह आयोजित कर किया। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक सिंह ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपए की लागत से पकड़िया काली मंदिर के समीप छठ घाट निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। प्राणपुर विधानसभा में सड़क छठ घाट एवं पुल पुलिया का कार्य तीव्र गति से जारी है। कार्यक्रम के दौरान जयकांत विश्वास,सजल मिश्रा, भारत केवट, हारून, सुभाष भगत,सुबोध मंडल,राम केवट राजेश साह,चंदन सिंह,परिमल मंडल, विवेक कुमार मंडल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here