Home #rail#katihar प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को कटिहार रेलमंडल के 09 स्टेशन के उन्नतिकरण...

प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को कटिहार रेलमंडल के 09 स्टेशन के उन्नतिकरण का रखेंगे आधारशिला

19
0

भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के द्वितीय चरण में एनएफ रेलवे अंतर्गत कटिहार रेलमंडल के 9 स्थानों पर स्टेशन के उन्मुखीकरण तथा 2 स्थानों पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होना है। जिसका शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखकर करेंगे। यह कार्य कटिहार रेलमंडल के अंतर्गत अररिया कोर्ट, लाभा, कुमेदपुर, हरिशचंद्रपुर, भालूका रोड, मालदा कोर्ट, बालूरघाट, सालमारी एवं सिलीगुड़ी स्टेशन पर होंगे तथा इसके अलावा गेट नंबर एस के 367 (अलुवाबड़ी-बारसोई) और के जे 13 (कटिहार-जोगबनी) पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण होना है।

कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों की भागीदारी एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशन पर 23 विद्यालयों में कार्मिक विभाग कटिहार मंडल के द्वारा निबंध, चित्रकला, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक 2047 विकसित भारत का विकसित रेल था। जिसमें करीब 3000 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया एवं प्रत्येक स्कूल में प्रतिस्पर्धा में 3 स्थानों के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओ को चयनित कर आगामी  26 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here