Home Blog आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जीवन ज्योति हेल्थ केयर एवं...

आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जीवन ज्योति हेल्थ केयर एवं मिनीमैक्स चाइल्ड बना विजेता

53
0

कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल के मैदान परिसर में एम सी सी मूसापुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल मुकाबला पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया। आयोजित फाइनल मुकाबला का उदघाटन पूर्व विधायक सुनीता देवी, मघेली मुखिया पुष्पा इमरान ने फीता काटकर किया। जबकि खेल का शुभारंभ पूर्व विधायक सुनीता देवी बेटिंग व मघेली मुखिया पुष्पा इमरान ने बोलिंग कर की। फाइनल मुकाबले में रविवार को जीवन ज्योति हेल्थ केयर एवं मिनीमैक्स चाइल्ड केयर व मुसापुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर मुसापुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ऑवर में सात विकेट में 129 रन बनाये। जवाब में जीवन ज्योति हेल्थ केयर एवं मिनीमैक्स चाइल्ड केयर के टीम ने रोमांचक बल्लेबाजी करते हुए 12 ऑवर में पांच विकेट लेते हुए जीत का प्रचम लहराने में कामयाब रहे। जीवन ज्योति हेल्थ केयर एवं मिनीमैक्स खिलाड़ी गौरव व आशिष ने अपने बेहतरीन बेटिंग कर 12 ऑवर में बिना विकेट खोये 130 रन बनाये। विजेता व उप विजेता टीम को मघेली मुखिया पुष्पा इमरान व क्लब के अध्यक्ष इआर अखिलेश शर्मा के द्वारा शील्ड देकर हौसला अफजाई किया गया। मेन ऑफ द सीरीज माइकल को दिया गया। जबकि मेन ऑफ द मैच गौरव को दिया गया। उदघाटन के दौरान पूर्व विधायक सुनीता देवी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल हमें अनुशासन सिखाता है तथा खेल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी बेहतर है। इसलिए खिलाड़ियों को चाहिए कि खेल को खेल की भावना से खेले तथा अच्छा खेल खेल कर अपने गांव अपने जिला का नाम रोशन करें। मघेली मुखिया पुष्पा इमरान ने कहा कि खेल में जीत हार तो होता ही है, दोनों टीम चाहते हैं कि जीते मगर कोई एक जीतता है जो आज हारता है वह कल जितता भी है। इसलिए हारे हुए खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए। जबकि मौके पर एम सी सी मूसापुर क्लब के संरक्षक महबूब आलम, सचिव मोहम्मद मजीद, उपाध्यक्ष सनोवर, अंपायर मोहम्मद आफाक, सहजाद, कैप्टन शाहनवाज आदि की सराहनीय भूमिका रही। जबकि मौके पर  भविष्य कुमार, सुजीत कुमार, राजू कुमार शर्मा, अजय कुमार, अमन कुमार, माइकल कुमार, गौरव कुमार, बंसी कुमार, आशीष कुमार, संगम कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here