Home Blog गरीबों के थाली से दाल और सब्जी हो रही है गायब:पप्पु यादव

गरीबों के थाली से दाल और सब्जी हो रही है गायब:पप्पु यादव

39
0

प्रणाम पूर्णियां कार्यक्रम के दौरान जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव रविवार की सुबह रामपुर पंचायत के कई महादलित   टोला का बाइक से भ्रमण किया। प्रणाम पूर्णियां कार्यक्रम के दौरान गरीब एवं मदालित टोले का भ्रमण कर उन्होंने गरीबों का हाल-चाल जाना और गरीब कैसे जीते हैं उससे वे रूबरू हुए और आदिवासी टोला में आदिवासी के घरों में बने भोजन का स्वाद भी चखे। पप्पू यादव ने कहा कि गरीब दिन गरीब होते जा रहे हैं और केंद्र की सरकार उद्योग घरानों को और अमीर बनाते जा रहा है, आज महादलित दलित आदिवासी टोला के लोगों को भोजन में दाल नसीब नहीं हो रहा है, वे आज भी साग चावल खाने को विवस है, सबसे बड़ी गरीबी  और क्या हो सकता है। इसके बाद पप्पू यादव यादव रामपुर पंचायत सरकार भवन में सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम किया और लोगों के जन समस्या से रूबरू हुए। जनता दर्शन कार्यक्रम होने के बाद पप्पू यादव प्रणाम पूर्णिया कार्यक्रम के लिए रवाना हो गया। पप्पू यादव का घनघोर कुहासा होने के बावजूद बाइक से आदिवासी महादलित टोला में जाकर लोगों से मिलना और बीमार लोगों का व्हीलचेयर चला कर बीमार लोगों का हाल-चाल जानने को लेकर लोगों में चर्चा का विषय रहा और लोग कह रहे थे नेता हो तो पप्पू यादव के जैसा, पप्पू यादव आज संसद या विधायक नहीं है। बावजूद इसके हम लोगों का हर सुख दुख में शामिल होते हैं और जो अभी वर्तमान में सांसद और विधायक हैं वह हम लोगों का हाल-चाल तो तो छोड़िए गांव घूमने भी नहीं आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here