कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्राणपुर के बस्तौल चौक एवम लाभा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही हैं।ज्ञात हो कि 31 जनवरी को राहुल गांधी की काफिला एनएच 81 के रास्ते से कटिहार के मानिया बस्तौल प्राणपुर लाभा चौक होते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में प्रवेश करेंगे। यात्रा के दौरान लाभा चौक में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।जिसको लेकर मंच बनाने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है।कांग्रेस पार्टी के जिला कमेटी के महासचिव तारिक अनवर ने बताया कि आज शाम तक तैयारी का कार्य सम्पन्न हो जायेगा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से उक्त कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। एवं राहुल गांधी जी के भाषण को सुनने आने को लेकर लोगों से अपील कर रहे है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण प्राणपुर थाना प्रभारी अमजद अली रोशना ओपी प्रभारी विवेक कुमार पुलिस दलबल के साथ कर रहे है।