दरअसल बंधन बैंक कर्मी रिंकू कुमार कलेक्शन बारसोई प्रखंड क्षेत्र के आबादपुर स्थित बैंक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान डोलडांगी के समीप तीन अपराधी पहले से घात लगाए बैठे हुए थे। जैसे ही बंधन बैंक कर्मी वहां पहुंचे। वैसे ही तीनों अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और बंदूक उनके सर पर सटाकर बैग में रखें ₹100000 लूट लिए। पैसे लूटने के बाद तीनों अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। वही बंधन बैंक कर्मी के द्वारा इस घटना की सूचना आबादपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पूरी घटना का जानकारी बंधन बैंक कर्मी से लिया। लूट की घटना में शामिल तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान शुरू कर दी है। इस लूट कांड मामले पर बंधन बैंक कर्मी रिंकू कुमार ने बताया कि वह डोलडांगी गांव से लोन का पैसा कलेक्शन कर आबादपुर बैंक जा रहे थे। गांव से निकाल कर थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर एक नकाबपोश व्यक्ति ने उनके मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा दिया। इसके पश्चात बंदूक निकालकर उनके सर पर सटा दिया और उनके बैग में रखें एक लाख रुपए लूट लिए। रोड लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक ही मोटरसाइकिल पर तीनों अपराधी बैठकर वहां से पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गए।