Home #katihar#bihar धबोल गांव में लगी भीषण आग,ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू...

धबोल गांव में लगी भीषण आग,ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया

48
0

कटिहार जिला के प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काठघर पंचायत के धबोल गांव में आग लगी की घटना में आधा दर्जन परिवार के घर जलकर राख हो गया। आग खैरुन निशा, फ़िरोज़ा खातून, खोतिज़ा खातून ,अलिसा खातून,रूबी खातून,पूतो खातून के घर में लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखें एक मोटरसाइकिल , वेन गाड़ी,धान चावल गेहूं कपड़ा के साथ नगदी रुपया जलकर राख हो गया। वहीं इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि इस आग लगी की घटना में लाखों रुपया का नुकसान हुआ है आग की लपटे इतनी तेज थी की पीड़ित परिवार अपने घर से एक भी समान नहीं निकाल पाए ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगा आग लगने का कारण अब तक पता नही चल पाया है।स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग लगी की सूचना सीओ शिखा कुमारी को दिया है। पीड़िता परिवार ने विभागीय अधिकारी से उचित मुवाबजे की मांग कर रहे हैं। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगी से पीड़ित सभी परिवार अत्यंत ही गरीब व भूमिहीन है किसी तरह मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उक्त परिवारों को काठघर पंचायत के उप मुखिया मदन यादव ने हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here