Home #katihar#bihar लाभा रेलवे स्टेशन का 17.01 करोड़ की लागत से  मॉडल स्टेशन बिल्डिंग...

लाभा रेलवे स्टेशन का 17.01 करोड़ की लागत से  मॉडल स्टेशन बिल्डिंग का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास

39
0

अमृत भारत योजना अंतर्गत कटिहार के लाभा रेलवे स्टेशन पर वीडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मॉडल स्टेशन बिल्डिंग का शिलान्यास बटन दबाकर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्राणपुर विधायक निशा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप बर्मा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति,विद्यालय के छात्र छात्रा,स्थानीय ग्रामीण, रेलवे के अधिकारी एवं रेलवे कर्मी उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ विजडम पब्लिक स्कूल महादेवपुर के छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर किया गया।इस मौके पर अरूण मेमोरियल पब्लिक स्कूल रोशना,मध्य विद्यालय महादेवपुर, विजडम पब्लिक स्कूल महादेवपुर के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़कर का हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में  चयनित छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर विधायक ने सम्मानित किया।सीनियर डीसीएम धीरज चन्द्र कलिता ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेशन मास्टर सुबोध गुप्ता, यातायात निरीक्षक दिलीप कुमार, स्टेशन मास्टर शशि कुमार सिंह आदि ने अहम भूमिका निभाया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 27 राज्यों के 300 जिला के 500 से ज्यादा स्टेशनों का कायाकल्प बटन दबाकर किया जा रहा है।1500 से ज्यादा रोड,अंडरपास आदि कार्य को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत देश के लोग बड़े सपने देखे थे। जिसे आज पूरा करने के लिए दिन रात एक कर एक विकसित भारत की परिकल्पना की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here