कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसापुर चौक के समीप मध्य विद्यालय के निकट से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच अपराधकर्मी को तीन लोडेड देशी कट्टा,पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, दो बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार पांचो अपराधी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े अपराध की योजना बनाकर कोई बड़ा अपराध करने के फिराक में थे। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि 17 फरवरी 2024 को गुप्त सूचना मिली कि कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसापुर चौक मध्य विद्यालय के निकट पांच अपराधकर्मी दो बाइक के साथ अवैध हथियार के साथ कोई बड़ा अपराध करने की फिराक में है। गुप्त सूचना मिलते ही सूचना के सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में थाना अध्यक्ष कोढ़ा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन करते हुए आवश्यक कार्रवाई में मुसापुर चौक के निकट मध्य विद्यालय पहुंचे तो देखें कि मूसापुर चौक के पास मध्य विद्यालय के सामने दो बाइक पर सवार कुल पांच अपराधी अपनी बाइक मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से बाइक सवार अपराधकर्मियों को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में पांचों अपराध कर्मी के पास से तीन लोडेड देशी कट्टा, पांच मोबाइल, दो बाइक एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तथा गिरफ्तार पांचो अपराधकर्मी से नाम पता पूछने पर वे अपना नाम मोहम्मद जमीर आलम, मोहम्मद दिलबर आलम दोनों ग्राम बंका, थाना बरारी जिला कटिहार, यशवंत कुमार ग्राम दिक्कट थाना सेमापुर ओपी, अमर कुमार ग्राम सेमापुर बाजार, करण कुमार ग्राम हरियाभीड़ थाना कोढ़ा जिला कटिहार बताया। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कोढ़ा थाना में कांड संख्या 44/2024 धारा 399/402 भारतीय दंड विधान एवं 25 (1-बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष आलोक राय, पुलिस अवर निरीक्षक राम बहादुर शर्मा, समरजीत कुमार, सशस्त्र बल चौकीदार श्री राम पासवान, गणपत पासवान, बीएमपी के जवान अभिषेक कुमार, गोपाल कुमार, राजन कुमार आदि शामिल थे।कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय को मिली इस सफलता की चर्चाएं चारों तरफ हो रही है। वहीं मामले में थाना अध्यक्ष आलोक राय ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर वे काफी तत्पर रहते हैं और हर गतिविधि पर उनका पैनी निगाह रहता।