Home Blog आगामी सरस्वती पूजा को लेकर बरारी थाना प्रांगण में शांति समिति का...

आगामी सरस्वती पूजा को लेकर बरारी थाना प्रांगण में शांति समिति का बैठक आयोजित.

32
0

कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड के बरारी थाना प्रांगण में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा,प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन शाह तथा अंचल पदाधिकारी ललन कुमार मंडल के संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित इस बैठक में बरारी थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा आम प्रबुद्ध लोगों के साथ विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्ष शामिल हुए।इस बैठक में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोउत्सव संपन्न हो इसको लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तथा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश पूजा समिति के अध्यक्षों को दिया गया। इस दौरान बरारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में आप सभी मनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है,तथा विसर्जन के दौरान डीजे ना बजाए,डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।उन्होंने पूजा कमेटियों से आगरा किया है,कि हुडदंगियों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत थाना सूचना देने की बात कही है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन शाह,अंचल अधिकारी ललन कुमार मंडल, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती,विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, रौनिया सरपंच अमित कुमार यादव तथा सभी पूजा समिति के अध्यक्ष के साथ प्रखंड के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here