कटिहार जिला के सालमारी ओपी क्षेत्र के तेघरा पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर में 25 वर्षीय विवाहिता की ससूराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की सूचना पर सालमारी ओपी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया. ओपी अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी, वहीं मृतिका की मां नाहेदा खातुन ने बतायी की मृतिका की मैके बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेनीजलालपुर के गोविंदपुर गांव में है, पांच साल पहले बेटी निलम खातुन की शादी अच्छी तरह से कराये थे, उन्हें तीन साल का बेटा, एक साल की बेटी है, दहेज की मांग को लेकर ससूराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. जब की अपने हैसियत के अनुसार नगद राशि सहित दहेज दिये हैं, शादी कराने के बाद से और दहेज की मांग को ले कर मेरी बेटी को परेशान कर रहा था, आज इस की मृत्यु होने की सूचना मिली है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नाहीद आलम, सरपंच अबुल कलाम ने घटना स्थल पहुंच कर मामले का निष्पक्ष जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार लगायी है, घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनवर जावेद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर ओपी अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा की हर हाल में पीड़ित को न्याय मिलेगा, मामले की जांच हो रही है, हत्या या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी.