Home 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

50
0

कटिहार जिला के मनिहारी दियारा का कुख्यात व 50 हजार का इनामी अपराधी को पंजाब के किरतपुर साहिब से कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस मामले की जानकारी दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अपराधी जिले के टॉप टेन में शामिल है। इस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कटिहार पुलिस की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ ध्रुपा उर्फ ध्रुव कुमार महतो मनिहारी थाना क्षेत्र के कई कांडों में वांछित था। इस कुख्यात अपराधी की तलाश पुलिस पिछले 2 सालों से कर रही थी। पिछले 2 सालों से यह कुख्यात अपराधी फरार चल रहा था। जिसे कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध उक्त कांड के अलावे हत्या, रंगदारी, हत्या के लिए अपहरण, आर्म्स एक्ट एवं अन्य तरीके के कई संगीन मामले जो करीब आधा दर्जन से ज्यादा कांडों में विगत दो वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे छापेमारी टीम में शामिल पु अ नी गौतम कुमार व डी आई यू टीम के द्वारा पंजाब के किरतपुर साहिब से गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here