के निर्देश का किया विरोध, सरकार और K K PATHAK(ACS) के विरोध में लगा मुर्दाबाद का नारा
सरकार और K K PATHAK(अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग) के विरोध में हजारों नियोजित शिक्षकों ने मसाल जुलूस निकाला, जुलूस में हजारों महिला – पुरुष शिक्षक मौजूद थे, katihar शहर का मुख्य चौराहा शहीद चौक पूरी तरह से जाम हो गया और आधे घंटे तक यातायात पूर्णत: ठप हो गया, सभी नियोजित शिक्षक सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव k k pathak का विरोध कर रहे थे, शिक्षकों का कहना है कि हमलोग 15 – 20 साल से नौकरी कर रहे हैं और ऐसे में सरकार शिक्षा में गुणवक्ता को लेकर सभी नियोजित शिक्षकों का कई बार परीक्षा ले चुकी है, अगर हम शिक्षकों में गुणवक्ता नहीं होता तो आज राज्य और देश में बिहार के बच्चे पंचम नहीं लहराते, ऐसे में राज्य सरकार अगर हमारी हमेशा परीक्षा ही लेती रहेगी तो हम स्कूल में बच्चों को कब शिक्षा देंगे और पढ़ाएंगे, निश्चित तौर पर सरकार का नियोजित शिक्षकों के प्रति मंशा पर शक है, इतना ही नहीं अब सरकार और शिक्षा। विभाग के ACS K K PATHAK सभी नियोजित शिक्षकों का तबादला भी अन्य जिलों में करना चाह रहे हैं और ऐसे में नियोजित शिक्षक ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं, बिहार सरकार अगर ऐच्छिक स्थानांतरण नहीं करती है तो ऐसे में खास कर महिला शिक्षिकाओं का घर परिवार बिखर जायेगा..और इतना ही नहीं हो सकता है घर परिवार से तलाक हो जाय,..क्या सरकार महिला शिक्षिकाओं का तलाक चाहती है..? हमारे इतने विरोध पर भी अगर सरकार नहीं जागी तो ये आज राज्य स्तरीय चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत राज्य के हर जिले में मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है फिर 13 फरवरी को पूरे राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों के द्वारा पटना में सरकार और बिहार विधान सभा को घेर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।