Home #karihar#bihar#shochalay ka jirnodhar गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित जर्जर सामुदायिक शौचालय का मुख्य पार्षद ने किया निरक्षण

गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित जर्जर सामुदायिक शौचालय का मुख्य पार्षद ने किया निरक्षण

62
0

कटिहार जिला के कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी स्थित पूर्व से बने सामुदायिक शौचालय जो अब काफी काफी जर्जर अवस्था में है क्या मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजकिशोर राम व जूनियर इंजीनियर विभाष मौजूद थे। मौके पर मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को जर्जर सामुदायिक शौचालय की समस्या से अवगत कराया। वहीं निरीक्षण के दौरान जर्जर सामुदायिक शौचालय की स्थिति को देखते हुए मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही शौचालय का जीर्णोद्धार आधुनिक तरीके से किया जाएगा ताकि आम राहगीरों सहित नगर पंचायत कोढ़ा के लोगों को शौचालय को लेकर किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं नगर पंचायत के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी चौक होने के कारण यहां काफी संख्या में लोगों का आवाजाही होती रहती है बाजार में सामुदायिक शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कोढ़ा नगर पंचायत के द्वारा जर्जर सामुदायिक शौचालय का आधुनिक तरीके से जीर्णोद्धार हो जाने की घोषणा से आम लोगों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here