वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) से अच्छे बिजनेस की उम्मीद थी। फिल्म ने खुद को साबित भी किया लेकिन मंडे टेस्ट की मार से बच नहीं पाई। हालांकि फिर भी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने करोड़ों में बिजनेस कर लिया है।
साई- फाई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई इस फिल्म से अच्छे बिजनेस की उम्मीद थी। फिल्म ने खुद को साबित भी किया, लेकिन मंडे टेस्ट की मार से बच नहीं पाई। इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर इंटरनेशनल मंच पर भारत का नाम रोशन करने जा रही हैं। एक्ट्रेस इस साल बाफ्टा अवॉर्ड्स प्रेजेंट करेंगी। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें…
शाहिद कपूर और कृति सेनन की साई- फाई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। पिछली फ्लॉप के बाद ये फिल्म दोनों स्टार्स के लिए राहत की सांस लेकर आई। हालांकि, वीकेंड पर शानदार बिजनेस करने के बाद मंडे टेस्ट में कमाई थोड़ी लड़खड़ा गई। वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से अच्छे बिजनेस की उम्मीद थी। फिल्म ने खुद को साबित भी किया, लेकिन मंडे टेस्ट की मार से बच नहीं पाई। यहां पढ़ें पूरी खबर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बीते साल लॉस एंजिल्स में 95 वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान प्रेजेंटर बनकर देश का नाम रोशन किया था। अदाकारा ने ऑस्कर के मंच पर ‘आरआरआर’ के सॉन्ग नाटू नाटू के लिए ऑस्कर अनाउंसमेंट प्रेजेंट की थी। वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस को अपने देश का नाम रोशन का मौका मिला है। इस बार दीपिका पादुकोण बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 (BAFTA Awards 2024) में बतौर प्रेजेंटेटर शामिल होंगी। सिद्धार्थ आनंद वॉर और पठान जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए जाते हैं। ‘फाइटर’ भी उनके डायरेक्शन में बनी है, लेकिन दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है। पिछली फिल्मों की तरह सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर में भी एक्शन, रोमांस और देशभक्ति का तड़का दिया। हिट होने के लिए सारे मसाले डालने के बाद भी फिल्म का बिजनेस रेंगने को मजबूर है। ‘फाइटर’ को रिलीज हुए अब 19 दिन हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं कर पा रही है। दहलीज पर खड़ी है, लेकिन कमाई की स्पीड इतनी धीमी है कि फिल्म अब इरिटेट करने लगी है। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने लंबे समय बाद डायरेक्शन में वापसी की है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सलाम’ में उनके डायरेक्शन का हुनर देखने को मिला। इस मूवी में रजनीकांत लीड रोल में नहीं हैं, लेकिन छोटी सी स्क्रीन प्रेजेंस से भी पावरफुल परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश की है