कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सुबह से 12:00 दिन तक लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गंगा में स्नान कर,पूजा पाठ, दान करके मां गंगा से सुख समृद्ध जीवन की कामना कि,आपको बताते चलें कि कटिहार जिले का काढ़ागोला गंगा घाट काफी प्रसिद्ध गंगा घाट है।यहां कटिहार के साथ आसपास के कई जिलों के लाखो श्रद्धालु गंगा में स्नान करने पहुंचते हैं,ऐसे में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है,किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो उसके लिए घाट पर गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम को तैनाथ की गई हैं, तथा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है।वही पूर्व के जैसे ही इस बार भी माघी पूर्णिमा के दिन से काढ़ागोला गंगा घाट पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है,आपको बताते चलें कि माघ महीने के पूर्णिमा के दिन से इस मेले की शुरुआत होती है।इसलिए यह मेला माघी मेला के नाम से पूरे देश भर में काफी प्रसिद्ध है,तथा यह मेला मुख्य रूप से एक महीने तक गंगा के तट पर लगी रहती है।जिसको लेकर कटिहार के साथ आसपास के कई जिलों के लोग यहां पहुंचते हैं,और मेले का आनंद उठाते हैं।