Home #Katihar#Police बहन को तंग करने वाले लड़के को सबक सिखाने के लिए हवाई...

बहन को तंग करने वाले लड़के को सबक सिखाने के लिए हवाई फायरिंग करना एक युवक को पड़ गया महंगा,

41
0

कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कटिहार को गुप्त सूचना मिले थी कि रोशना स्थित एक विद्यालय के बाहर हवाई फायरिंग की गई है। सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस टीम को भेजा गया। जहां एक बुलेट पर तीन युवक सवार होकर भाग रहे थे। जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़ा गया। जिसमें बुलेट के पीछे बैठा दो युवक भागने में सफल रहा। जबकि बुलेट चला रहा युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया। युवक से हथियार कहां से लाने के बारे में पूछने पर बताया गया कि उनके पिता ही हथियार बनाते हैं। जहां पुलिस के द्वारा युवक के घर की तलाशी ली गई। जहां हथियार बनाने को लेकर कई तरह की सामग्री वहां रखी हुई थी। गिरफ्तार युवक की पहचान रोशना निवासी गणेश चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री में बरामद सभी सामग्रियों को जप्त कर लिया गया और युवक को जेल भेज दिया गया। वहीं फरार दो अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रहे हैं। मामले के उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की बहन को स्कूल के एक छात्र के द्वारा तंग किया जाता था। इसके बारे में सुनकर गणेश चौधरी काफी आग बबूला हो गया और देसी कट्टा में गोली लोड कर स्कूल पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here