Home Blog बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की हुई मौत

बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की हुई मौत

27
0

प्राणपुर थाना क्षेत्र के एन एच 81 सड़क के बुधनगर के समीप बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। उक्त घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों की  भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने मौके पर बाइक सवार को पड़कर कर रखा और प्राणपुर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।  घायल साइकिल सवार व्यक्ति की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला पंचायत अंतर्गत मरोचा गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी रमेश ठाकुर उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय उचित ठाकुर  के रूप में की गई है। स्थानीय ग्रामीण परिजनों ने घायल रमेश ठाकुर को इलाज हेतु आनन फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल कटिहार लेकर गया जहां चिकित्सकों की टीम ने जांचों उपरांत घायल ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर प्राणपुर पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल कटिहार पहुंचकर मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। घटना के संबंध में प्राणपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने को उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here