Home Blog बगैर लाइसेंस बेची जा रही थी खाद-बीज व कीटनाशक दवाइयां*

बगैर लाइसेंस बेची जा रही थी खाद-बीज व कीटनाशक दवाइयां*

56
0

कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बड़ी संख्या में बगैर लाइसेंस के खाद-बीच व कीटनाशक दवाइयां धड़ल्ले से बेची जा रही है। बंगाल से नकली रासायनिक खाद और  बीज की बड़ी खेप जिले के ग्रामीण इलाके पहुंचने लगी है।बंगाल के कुशीदा के रास्ते बारसोई प्रखंड में और  टुनीदिग्घी के रास्ते बलरामपुर प्रखंड में नकली खाद की खेत पहुंचाई जाती है। जानकारो के मुताबिक नकली डीएपी खाद की बड़ी खेत ट्रैक्टर से पहुंच रही है। ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली खाद किस को बेचा जा रहा है प्रखंड के भोले वाले किसानों को  दुकानदारों के द्वारा रासायनिक खाद की खरीद पर किसी तरह का बिल भी नहीं दिया जा रहा है इस इस कारण किसी तरह की शिकायत भी संबंधित दुकानदार के विरोध किस नहीं कर पाते हैं वही किसान कहते हैं विभागीय उदासीनता के कारण  फसल लगाने के समय प्रखंड क्षेत्र में कुकुरमुत्ता की तरह बिना अनुज्ञप्ति के खाद बीज का दुकान खुल जाती है। जिस उम्मीद से किसान खेती करते हैं वहीं नकली खाद के करण पैदावार में भी कमी आती है*
शिकायत मिलने पर गुरुवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कौशिन अख्तर एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने कई दुकानों का किया निरीक्षण। लगुवा पंचायत के लगुवा गांव में अवैध रूप से दो दुकानदार रब्बानी एवं नाजिम बिना लाइसेंस के बंगाल से लाकर खाद एवं कीटनाशक दवा बेच रहे थे। अनुमंडल कृषि  पदाधिकारी ने दुकान को सील कर दिया। दोनों ही दुकानों में बड़ी संख्या में बंगाल निर्मित खाद- बीज की बोरियों पाई गयीं. साथ ही पश्चिम बंगाल निर्मित कीटनाशक दवाओं के भंडार भी मौजूद पाए गए।अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कौशिन अख्तर ने बताया कि लगुवा पंचायत के लगुवा ग्राम में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित किये जा रहे बगैर लाइसेंसी के दो दुकानों को सील कर दिया गया है।सील किये गए दुकानों के मालिकों के नाम रब्बानी एवं नाजिम हैं। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही दोनों दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here