Home Blog प्रखंड मुख्यालय में नियोजित शिक्षक दिखे गोलबंद, जलाया नई नियमावली की प्रति

प्रखंड मुख्यालय में नियोजित शिक्षक दिखे गोलबंद, जलाया नई नियमावली की प्रति

36
0

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा जारी नई नियमावली के विरुद्ध आजमनगर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में आदेश के प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया। शिक्षकों की मानें तो बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार अब अपनी वादे से मुकर रही है। नियोजित शिक्षक अब करो या मरो के तर्ज पर नहीं नियमावली के विरुद्ध सड़क पर उतर चुका है। शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद अंजार आलम  श्रवण पाल आदि शिक्षकों ने बिहार सरकार के द्वारा जारी फरमान को तुगलकी फरमान बताते हुए बिहार सरकार तथा शिक्षकों के बीच आर पार की लड़ाई बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने ठान लिया है कि बिहार सरकार के मनमाने रवैया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  इस मौके पर मोहम्मद जमील अख्तर जियाउर रहमान युसूफ परवेज हुमायूं कबीर अंजार आलम प्रदीप शर्मा मिन्हाज आलम सरवन पाल सूरज पासवान अब्दुल हयात अभिषेक कुमार आदि सहित क्षेत्र के सैकड़ो की तादाद में शिक्षक मौके पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here