जिला पदाधिकारी कटिहार के निर्देशानुसार शहर के सिटी बुकिंग आफिस बाटा चौक से दुर्गास्थान होकर महमुद चौक के बीच सड़क चौड़ीकरण कार्य को स समय पूर्ण कराने तथा आमलोगों के आवागमन में उत्पन्न कठिनाई के निदान एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में डॉ राजेन्द्र प्रसाद पथ न्यू मार्केट में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से सड़क मार्ग पर अतिक्रमणकारियों एवं फुटपाथ दुकानदार के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए सभी सामानों को जप्त किया गया। बताते चलें कि सिटी बुकिंग आफिस बाटा चौक से दुर्गास्थान होकर महमुद चौक के बीच सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। परन्तु बाटा चौक से न्यु मार्केट एवं दुर्गास्थान चौक जाने वाले मार्ग में सड़क के दोनो ओर सब्जी विक्रेताओं तथा अवैध रूप से लगाएं गए दूकान एवं विभिन्न प्रकार के अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है और सड़क चौड़ीकरण कार्य में देरी हो रही है। साथ ही सड़क मार्ग के दोनों ओर दुकानदार द्वारा अतिक्रमण के कारण वहां से गुजरने वाले मुसाफिरों को कठिनाई का समना करना पड़ता है एवं यातायात व्यवस्था में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके लिए कई बार नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से लगाएं गए दुकानदारों के बीच अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार किया तथा दूकान हटाने के लिए पहल की गई। उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों एवं दुकानदारों के द्वारा सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। इसके मद्देनजर जिला पदाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आलोक में डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ में अवैध रूप से लगाएं गए दुकानदार व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई एवं सभी सभी सामानों को जप्त किया गया।