कटिहार जिला के बारसोई रेल थाने में ज्योति कुमारी पदस्थ थी और थाना से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर नगर पंचायत बारसोई अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में किराए के मकान में रहती थी।वहीं पर और भी दो महिला पुलिसकर्मी अलग-अलग कमरे में रहती थी। दोनों महिला पुलिसकर्मी जब ड्यूटी से आई तो देखा कि ज्योति कुमारी का दरवाजा बंद है।आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। सीढ़ी लगाकर वेंटिलेटर से जब अंदर देखा तो ज्योति कुमारी पंखे से फंदा बंद कर लटकी हुई है। राजकीय रेल थाना अध्यक्ष बारसोई को इसकी सूचना महिला सिपाही द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही रेल पुलिस में हड़कंप मच गई । ज्योति कुमारी उम्र लगभग 30 वर्ष कुरहा साहेब कमालपुर जिला बेगूसराय निवासी बताई जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद, रेल डीएसपी गौरव पांडे, बारसोई थाना अध्यक्ष राजकुमार चौधरी,राजकीय रेल थाना अध्यक्ष शंकरराम घटनास्थल पर पहुंचे। वही फॉरेंसिक टीम घटना से संबंधित हर बिंदुओं पर भारी की से जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।