कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा कदम गाछ के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक के साथ 50 बोतल प्रतिबंधित कोडिंग सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि संध्या गश्ती वाहन जांच एवं छापेमारी के क्रम में मोरसंडा कदम गाछ चौक पर वाहन जांच करना प्रारंभ किया वाहन जांच के क्रम में फुलडोभी की ओर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आ रहा था जो पुलिस गाड़ी को देखकर अपना बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। तो देखा की बाइक पर पीछे बैठे हुए आदमी के हाथ में एक प्लास्टिक का झोला लिए हुए हैं जब प्लास्टिक झोला के संबंध में पूछा तो बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा बताया कि झोला में कोडिंग सिरप है। दोनों व्यक्ति से नाम पता पूछने पर वे अपना नाम साहे जमा एवं मोहम्मद राहिल दोनों ग्राम मोरसंडा, थाना फलका जिला कटिहार बताया। जब प्लास्टिकझोला का तलाशी लिया गया तो प्लास्टिक झोल से प्रतिबंधित कोडिंग सिरप 10 बोतल प्रत्येक बोतल 100 एम एल कुल एक लीटर बरामद किया गया तथा साहे जमा के दाहिना पॉकेट से एक रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल भी बरामद हुआ। बाइक चालक मोहम्मद राहील के लाल रंग के ग्लैमर बाइक के डिक्की को खोलकर देखा तो डिक्की से प्रतिबंधित कोडिंग 40 बोतल प्रत्येक बोतल 100 एम एल बरामद हुआ। दोनों व्यक्ति के पास से कुल 50 बोतल कोडिंग सिरप बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर कागजी कार्रवाई के बाद शनिवार को कटिहार जेल भेज दिया गया।