Home katihar#bihar#bhumihin parivaron हथवाड़ा में आठ सौ भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने को लेकर...

हथवाड़ा में आठ सौ भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने को लेकर विशेष सभा आयोजित

63
0

मंगलवार को फलका प्रखण्ड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत सरकार भवन के समीप कृषि साख सहयोग समिति के गोदाम में भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने को लेकर मुखिया भारती कुमारी की अध्यक्षता में में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि,एवं कार्यकर्ताओं ,वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र ,माला पहना कर स्वागत किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कविता पासवान एवं मुखिया भारती कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। सभा में हथवाड़ा पंचायत के लगभग 800 भूमिहीन परिवारों ने मुखिया को जमीन उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया है। ये भूमिहीन परिवार नहरों, छहरों,सड़कों के किनारे झोपड़ी बनाकर बाल-बच्चों के साथ रह रहे हैं।आये दिन इनके बच्चे वाहनों की चपेट में आकर ,नहरों,छहरों में डूबकर काल-कवलित होते रहते हैं। जमीन के अभाव में इन्हें आवास,शौचालय,गाय शेड सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। मुखिया ने विशेष सभा का आयोजन कर आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों   के साथ वार्डवार भूमिहीन परिवारों के हाथ से विधायक कविता पासवान को सौंपा। उन्होंने सदन में मौजूद अंचल पदाधिकारी फलका के  प्रतिनिधि राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार सिन्हा को सौंपा। साथ ही निर्देश दिया कि जल्द इसकी जांच प्रारंभ कर दी जाय ताकि जल्द से जल्द अभियान बसेरा,क्रयनीति के तहत क्रय कर भूमिहीनों को बांटा जा सके। मौके पर भाजपा नेता शंभूनाथ चौधरी, राहुल झा तथा मिथिलेश महतो मुखिया भारती कुमारी के द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों की प्रशंसा की। विशेष सभा में हजारों की तादाद में महिला-पुरुष मौजूद थे। इसके अलावा उप मुखिया सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष साजिद आलम,प्रखंड व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष बिपिन बिहारी झा,प्रमोद झा,वार्ड वार्ड सदस्य मंजित यादव,कंचन देवी,अश्विनी झा,वेदानन्द मिस्त्री,सुरेश विन्द,बजिया देवी,जामुन ऋषि,बुधों ऋषि,चंदन चौधरी,सोनेलाल मरांडी,आशिकी सोरेन,शहजाद अंसारी,लालू यादव,सिकन्दर यादव,राम प्रकाश महतो,मिथिलेश महतो ,संजय मालाकार,राकेश यादव आदि सक्रियता के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here