कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के काढागोला गंगा घाट पर रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत मत्स्य विभाग द्वारा नदी में चार लाख मछली का बीज छोरा गया।आपको बता दे की गंगा नदी से सिर्फ मछली को निकाला गया है,कभी गंगा नदी में मछली डाला नहीं गया है,जिस कारण से गंगा नदी में मछली की जनसंख्या काम हो गई है। जिससे गंगा नदी का इकोसिस्टम खराब हो चुकी है,साथ ही नदी का जल काफी प्रदूषित हो गई है।गंगा को प्रदूशन मुक्त करने के लिए तथा इकोसिस्टम बनाए रखने के लिए रेहूं,कतला और मिरका के बीज को गंगा मे छोरा गया है,जिससे मछलियों की जनसंख्या में वृद्धि होगी और इकोसिस्टम बरकरार रहेगी।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह,अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार, उप मत्स्य निदेशक बिहार उमेश कुमार, उप मत्स्य निदेशक पुर्णिया आभाष चन्द्र मंडल, जिला मत्स्य पदाधिकारी अनिल कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अखिल कुमार, अमित कुमार सोरेन, अरुण कुमार, अभिषेक, दीपा, पूजा,अनुराधा,आकृति,अंशु, मत्स्य मंत्री उमेश सिंह,घाट लेसी संजय यादव मौजुद थे।