Home #katihar#bihar जदयू प्रखंड कार्यालय उत्तरी सिमरिया में भक्ति कार्यक्रम आयोजित  

जदयू प्रखंड कार्यालय उत्तरी सिमरिया में भक्ति कार्यक्रम आयोजित  

51
0

कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी सिमरिया पंचायत में जदयू पंचायत अध्यक्ष तनवीर आलम एवं जदयू महिला प्रखंड अध्यक्ष कोढ़ा नसीमा खातून के द्वारा जदयू महिला अध्यक्ष प्रखंड कार्यालय के उद्धाटन के उपलक्ष में भक्ति भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यालय दिघरी चौक पर अवस्थित है। सोमवार की शाम के समय कलाकारों के द्वारा ढोलक, हारमोनियम, एवं झाल आदि वाद्ययंत्र के साथ मधुर भजन कीर्तन किया गया। हिन्दू मुस्लिम सभी एक साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। गंगा जमुनी तहजीब इस कार्यक्रम में देखने को मिली। समाजसेवी अनुरंजन पासवान ने बताया कि जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना अपने आप में मिशाल कायम करता है। सभी बधाई के पात्र हैं।इस कार्यक्रम से आपसी भाईचारा और मजबूत होगा। पंचायत अध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से भाईचारा बढता है। इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मुकेश कुमार ठाकुर, दक्षिणी सिमरिया पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र मेहता, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, गौतम ऋषि,सोतम मंडल, एवं बहुत सारे जदयू कार्यकर्तागण एवं ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here