Home Blog दरभंगा से आए BPSC पास टीचर biometric जांच में निकला फर्जी, हुआ...

दरभंगा से आए BPSC पास टीचर biometric जांच में निकला फर्जी, हुआ गिरफ्तार

0

शिक्षा विभाग में BPSC TRE – 2 की परीक्षा में पास फर्जी अभ्यर्थी नौकड़ी ज्वाइनिंग के अंतिम चरण में दरभंगा से पहुंच गया katihar, दरअसल BPSC शिक्षक बहाली TRE – 2 की परीक्षा का अंतिम चरण katihar के शिक्षा विभाग में चल रहा था, सभी सफल अभ्यर्थियों का चेहरा मिलान और अंगूठा मिलान विभाग के द्वारा किया जा रहा था, मौके पर police बल और दंडाधिकारी मौजूद थे, लेकिन नव नियुक्त महिला – पुरुष शिक्षकों की भीड़ में बिहार के मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र में सुग्गापट्टी गांव के ओंकार नाथ भिंडवार ने बगैर BPSC की परीक्षा दिए पहुंच गया katihar का शिक्षा विभाग और करवाने लगा अपना चेहरा और अंगूठा मिलान, जब ये श्री मान परीक्षा ही नहीं दिए तो दोनों चीज का मिलान भला कैसे संभव होता, जैसे ही इसका चेहरा मिलान किया गया तो वहां विभागीय टैब पर आ गया दूसरे का चेहरा और अंगूठा का निशान biometric से तो मिलान हुआ ही नहीं, अब क्या था, फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ भिंडवार आव देखा न दाव..लगा भागने, जांच स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर इसे पकड़ा, तब जाकर ये फर्जी बंदा बस में आया, घटना के बाद पूरे पूरा शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और लगे हाथ अधिकारियों ने खुद अपने चेंबर में इस फर्जी शिक्षक का चेहरा और अंगूठा का मिलान करवाया लेकिन दोनों में से कोई भी मिलान नहीं हो पाया,
पकड़े गए फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ भिंडवार ने अपने फर्जीवाड़े को स्वीकार करते हुए अपनी सफाई में कहा है कि मैं खुद exam के पहले फॉर्म भरकर मुंबई काम करने चला गया और इधर BPSC TRE – 2 की परीक्षा में मेरे पिताजी और परिवार वालों ने किसी और से परीक्षा दिलवा दिया, BPSC शिक्षक बहाली की परीक्षा इसके बदले किसी दूसरे ने दरभंगा के परीक्षा केंद्र में दिया था, result आने के बाद ये फर्जी अभयर्थी ने नए शिक्षक का ट्रेनिंग भी अररिया में ले लिया था,
वहीं मौके पर मौजूद अधिकारी द्वय ने घटना की पुष्टि करते हुए पकड़े गए फर्जी शिक्षक पर कानूनन नियमानुकूल करने की बात कहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version