कटिहार के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी लालगंज पंचायत के लाभा जीरो माइल के समीप मासूम मोबाइल सेंटर एवं मीनाक्षी मेडिइकोमेंट के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उक्त टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में रोशना ओपी प्रभारी विवेक कुमार एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तरी लालगंज पंचायत के मुखिया तनवीर अहमद एवं सरपंच असगर अली खान उपस्थित हुए। मुख्य अतिथियों को बुके देकर एवं फूलों का माला पहनाकर टूर्नामेंट आयोजक कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।अतिथियों ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं दूसरी ओर रोशना ओपी प्रभारी विवेक कुमार एवं मुखिया तनवीर अहमद के द्वारा वेटिंग व बॉलिंग कर खेल प्रारंभ किया गया। पहला क्रिकेट मैच पश्चिम बंगाल के मालदा व बिहार के कटिहार के बीच खेला गया।
मालदा की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र आरक्षण करने का फैसला किया और कटिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके जवाब में मालदा की टीम 182 रन 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बन पाई 66 रनो से कटिहार की ब्राइट स्टार की टीम ने जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अनुज कुमार साह,मोहम्मद छोटू, पप्पू कुमार साह,रतन पांडे, बल्लू कुमार, मोहम्मद शाहनवाज उर्फ बंटी, मोहम्मद फिरोज,उमाकांत शुक्ला सहित कई अन्य लोग तन मन से लगे हुए थे।