कटिहार जिला के आजमनगर बाजार में सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही छापेमारी से व्यावसायिक वर्ग के लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। दिन के 12 बजे के करीब सेल टैक्स विभाग के छापामारी दस्ते के लोग जैसे ही आजमनगर पहुंचे बाजार में हड़कंप मच गया। बाजार की आधे से अधिक दुकानें बंद हो गई। वही छापामारी दस्तें के लोग बाजार स्थित भगत किराना स्टोर में पहुंचे। जहां देर शाम तक लगातार जांच पड़ताल करते देखे गए। पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारी दल के अभिरंजन रोहित ने बताया कि तीन सदस्य टीम में शामिल सभी लोग कटिहार अंचल से है। फिलहाल आजमनगर बाजार स्थित भगत किराना स्टोर में स्टॉक का जांच कर रहे हैं।अभी यह कहा नहीं जा सकता है कि सेल टैक्स में कहीं कोई गड़बड़ी हुई है अथवा नहीं। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है। इसीलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है। जांच टीम में शामिल डिप्टी कमिश्नर रैंक के अभिरंजन रोहित के अलावे नरगिस तथा राहुल कुमार शामिल थे। बताते चले की छापामारी दस्ते के लोग केवल एक ही दुकान में ही जांच पड़ताल करते दिखे। सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों के पहुंचने से आजमनगर बाजार के आधे से अधिक दुकान लगभग बंद हो चुकी थी। इस छापामारी से आजमनगर में हरकंप की स्थिति नजर आई। व्यावसायिक वर्ग के लोग दुकान बंद कर रोड पर इधर-उधर घूमते नजर आए।